एक बार फिर नसीम अहमद बने विनर जीटी टीम के साथ फर्स्ट ट्रॉफी
नगर के कान्हा पैलेस में हुई ओपन बिजनौर ताइक्वांडो चैंपियनशिप में नजीबाबाद कोच नसीम अहमद ने ताइक्वांडो में नजीबाबाद टीम ने फर्स्ट ट्रॉफी जीत कर अपना दबदबा बनाए रखा
नजीबाबाद : नगर के कान्हा पैलेस में हुई ओपन बिजनौर ताइक्वांडो चैंपियनशिप में नजीबाबाद कोच नसीम अहमद ने ताइक्वांडो में नजीबाबाद टीम ने फर्स्ट ट्रॉफी जीत कर अपना दबदबा बनाए रखा
जिला बिजनौर ताइक्वांडो एसोसिएशन के सेक्रेटरी राजू राजपूत की देखरेख में हुई ओपन बिजनौर ताइक्वांडो चैंपियनशिप में लगभग 20 स्कूलों के 300 छात्राओं ने प्रतिभा किया था
जिसमें फर्स्ट ट्रॉफी नजीबाबाद टीम ने जीतकर नजीबाबाद में अपना दबदबा बनाए रखा नजीबाबाद ताइक्वांडो कोच नसीम अहमद ने बताया कि नजीबाबाद के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और फर्स्ट ट्रॉफी पर कबजा कर नजीबाबाद का नाम रोशन किया
मुख्य अतिथि के रूप में सीओ नजीबाबाद वे एसडीएम नजीबाबाद मौजूद रहे लगभग 10:00 बजे चैंपियनशिप शुरू हुई जिसमें नजीबाबाद के खिलाड़ियों ने शुरू से ही अपना दबदबा बनाए रखा
वह शाम 6:00 बजे तक चले इस चैंपियनशिप में अपना दबदबा बरकरार रखा और फर्स्ट ट्रॉफी जीत कर नजीबाबाद का नाम रोशन किया नजीबाबाद कोच नसीम अहमद फर्स्ट ट्रॉफी के साथ विनर रहे वह नसीम अहमद को रेफरी में भी ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया
हाल ही के दिनों में भी नसीम अहमद ने लखनऊ कानपुर बरेलीवे कई जगह पर रेफरशिप कर अपना नाम रोशन किया है छोटे से कस्बे सहानपुर के रहने वाले नसीम अहमद ने अपने जिले वे साहनपुर का नाम कई बार रोशन किया है वह रेफरीशिप वे जूरी में अपना दबदबा बरकरार रखा है